Nizamabad श्री दुर्गा पूजा समिति बसही जरमजे पुर के सीता स्वयंवर मंचन को देख दर्शक हुए भावविभोर
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।श्री दुर्गा पूजा समिति बसही जरमजे पुर के अध्यक्ष विपुल राय,रिंकू गोंड,लालचंद शर्मा और ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य दुर्गा मूर्ति पंडाल में मन को मोह ले रहा था।पूरे ग्राम सभा में एक मात्र दुर्गा मूर्ति पंडाल होने के कारण हजारों ग्राम वासी माता के आरती के समय उपस्थित रहा करते हैं।आज शाम आरती के समय समिति के अध्यक्ष विपुल राय कोषाध्यक्ष रवि गोंड,लालचंद शर्मा और पूरे समिति के लोग तहबर पुर थाना के उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक लोकेशमणि त्रिपाठी सहित पूरे ग्रामवासियों ने माता की आरती उतारी। ग्रामवासियों द्वारा रामलीला मंचन भी किया जाता है जो देर रात तक चलता है।आज मंचन में सीता स्वयंवर और परशुराम संवाद की प्रस्तुति हुई।मंचन में सीता स्वयंवर में देश विदेश के सभी राजाओं में किसी ने भी धनुष नही तोड़ पाया तो अंत में श्री राम ने धनुष तोड़ दिया तो सीता जी ने जयमाला राम के गले में डाल दी। धनुष टूटते ही परशु राम जी आए तो उस समय का दृश्य बड़ा मार्मिक था क्योंकि श्रद्धालुओं में बहुत सी महिलाएं फूट फूट कर लगी रोने।क्योंकि परशुराम के क्रोध के कारण महिलाए डर कर तेज तेज रोने लगी किसी तरह अपने पर काबू पाकर श्रद्धालुओं ने मंचन का भरपूर आनंद लिया। मंचन के एक एक पात्र मन को मोह ले रहे थे। पात्र इतने सटीक थे कि मालूम हो रहा था कि स्वयं भगवान पधारे हैं।जब तक मंचन होता है तब तक कोई भी दर्शक अपनी जगह से हिलता भी नही है लोग मंत्र मुग्ध होकर मंचन का आनंद लेते हैं। समिति के अध्यक्ष विपुल राय ने बताया कि पूरे नवरात्रि भर रामलीला का मंचन होता है दशमी को भंडारे का आयोजन होता है जिसमे पूरे ग्राम वासी भंडारे का आनंद लेते है।