Nizamabad क्षेत्र में मेला और बहराइच की घटना को देखते हुए नवागत थाना प्रभारी ने किया पेट्रोलिंग
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र में कई जगहों पर मेला और बहराइच की घटना को देखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए निजामाबाद कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किए। नवागत थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के सेंटरवा बाजार,नेवादा बाजार,असील पुर,फरिहा,रसीद गंज,शेरपुर तिराहा,नंदनगर बाजार,श्रीनगर,रघुनाथ पुर आदि संवेदनशील जगहों का सघन दौरा किए। क्षेत्र में बनी मूर्तियों के पंडालों की पेट्रोलिंग भी किए।उन्होंने सभी पंडाल के लोगों से बात करते हुए बताए कि सभी पंडाल के लोग अपने अपने पंडाल में बालेंटियर नियुक्त करे।पंडाल का संपर्क बिजली के तार से न रहे।पंडाल के लोग बालू पानी की व्यवस्था करके रखे रहे। डी जे ज्यादा तेज आवाज में नहीं बजाएंगे।थाना प्रभारी के साथ वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय, उपनिरीक्षक कमला पटेल, उपनिरीक्षक कैलाश यादव,उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, का0 सौरभ पाल,का0 अजय कुमार जायसवाल महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता सहित कई दर्जन पुलिस के जवान साथ साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।यह पेट्रोलिंग फरहाबाद तिराहा से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी,घूरीपुर मोड़,सोसायटी होकर स्टेट बैंक,कसाई मुहल्ला,थाना मोड़,ठाकुर द्वारा चौक,देवकी चौक, झिंकरिया मोहल्ला होते हुए फरहाबाद तिराहा पर जाकर समाप्त हुई।पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी हीरेंद् प्रताप सिंह लोगों से रुक रुक कर क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर उन्हे जागरूक करते रहे कि यह त्यौहार आप सभी लोगों का है इसे शांति पूर्वक मनाए किसी अफवाह पर ध्यान न दें।समाज में नफरत और अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नही जायेगा।पुलिस आप लोगों की सुरक्षा में हर जगह खड़ी है।आप लोग सहयोग करें।थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से संवाद करते हुए अपना सरकारी नंबर भी दिये और कहे कि अगर समाज में नफरत फैलाता हुए अराजक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो आप तुरत हमे सूचित करें ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर करवाई की जाएगी।