Nizamabad बीनापारा ग्रामसभा में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया मेगा डिस्कनेक्शन अभियान
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। बिजली विभाग की मंशा के अनुरूप अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार एवं उपखंड अधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर अवर अभियंता पुनीत कुमार साहू के नेतृत्व में उपकेंद मंजीरपट्टी के अंतर्गत बीनापारा ग्रामसभा में मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। मेगा चेकिंग अभियान में 45 उपभोक्ताओं की बकाया बिल होने के कारण लाइट काट दी गईं एवं मेगा डिस्कनेक्शन अभियान में लगभग 150000 रुपए की बकाया बिल वसूली गईं। मेगा डिस्कनेक्शन अभियान से ग्रामवासियों में दहशत बनी रही। दहशत का आलम यह था कि ग्रामवासी घर में ताला बंद करके फरार हो गए। अभियान के दौरान बिजली के 5000 से ऊपर के विद्युत बकायेदारों से वसूली की गई, साथ ही जिन बकायदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया l कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई l जो उपभोक्ता अपना मीटर घर पर रखे पाए गये उन उपभोक्ता का तत्काल उनका मीटर लगवाया गया। अवर अभियंता पुनीत कुमार साहू ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार मेगा डिस्कनेक्शन किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक राजस्व जमा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन है उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही हैl जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाए जाते हैं उनके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैl जांच में यह पाया गया की बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है एवं जिन उपभोक्ताओं द्वारा अधिक विद्युत उपभोग की जा रही थीं उनका लोड भी बढ़ाया गया। सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाए लगातार मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है l इस मौके पर अवर अभियंता पुनीत कुमार साहू, प्रदीप सिंह, शिवम दुबे, पंचानंद यादव, रामलखन , विनीत सिंह, लाइनमैन शांतनु भारद्वाज, लाइनमैन मनोज प्रजापति, लाइनमैन अशोक यादव, लाइनमैन संजय कुमार पतिराम यादव, संदीप कुमार आदि मौजूद रहेl