Nizamabad महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। गौसपुर स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में बुधवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को श्रमदान सप्ताह के रूप में मनाते हुए विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा "लालू " ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान नर्सरी और यूकेजी कक्षा के छात्र छात्राओं ने गांधी जी की झांकी प्रस्तुत की।
शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा शपथ ली गई कि वे बापू और शास्त्री जी के आदर्शो पर चलते हुए अपने विद्यालय और शरीर को स्वच्छ और स्वस्थ रखेंगे और साथ ही शिक्षकों द्वारा श्रमदान का कार्य भी किया गया। छात्रों द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर कक्षाओं में गांधी जी की जीवन पर अपने विचार व्यक्त किया गया तथा गाँधी जी के विचारों पर आधारित पोस्टर भी बनाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यालय के संरक्षक जय प्रकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।