निजामाबाद में भैयादूज पर लगा ऐतिहासिक मेला
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।भैयादूज पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला शनिवार को शुरू हुआ।इस मेले को देखने की जिज्ञासा कस्बे ही नहीं वरन क्षेत्रीय ग्रामीण सुदूर के लोगों को भी होती रहती है।यही कारण है कि इस मेले में कई लाखों लोगों की भीड़ जुटती है।रातभर चलने वाले इस मेले को देखने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण कस्बे और सुदूर के जिलों के लोग भी आते हैं।प्रशासन के लिए यह मेला एक चुनौती की तरह होता है क्योंकि जबतक मेला संपन्न नहीं हो जाता है तब तक प्रशासन के लोगों को पसीना आता रहता है।यही कारण है कि प्रशासन इस मेले के लिए व्यापक तैयारी पहले से ही करता है।इस मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन को बाहर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स, महिला पुलिस मंगवा कर और आवश्यक जगहों पर सी सी टीवी कैमरा लगवाना पड़ता है।मेले में प्रशासन के लोग बराबर चक्रमण करते रहते हैं।अबकी बार निजामाबाद के नवागत थाना प्रभारी का चार्ज संभाले हीरेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर कल से ही अपने सहयोगियों के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते रहे। हर नुक्कड़,चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।अबकी बार निजामाबाद में छोटी बड़ी मिलाकर लगभग 30/32 मूर्ति पंडाल बनाए गए हैं।हर मूर्ति पंडाल के लोगों के बीच सजावट में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रही।इसलिए हर पंडाल की सजावट मन को मोह ले रही थी।ऐसे तो हर पंडाल की मूर्तियां और सजावट मन को मोह ले रही थी मगर कुछ जगहों के पंडाल दो तीन तल ऊपर बनाए गए थे जो सबसे आकर्षण का केंद्र रहे और बरबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे।निजामाबाद कस्बा आज दूधिया रोशनी में नहाया हुआ दुल्हन की तरह सजा प्रतीत हो रहा था और जगह जगह खिलौनों,गुब्बारों,चाट,जिलेबियोँ पकौड़ों और मिठाइयों की दुकानें मेले की शोभा बढ़ा रही थी।पंडालों में आस्थावानों की भीड़ माता लक्ष्मी और गणेश की जयकारा लगा रही थी।निजामाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कर्मचारियों के साथ पूरे नगर की सफाई व्यवस्था में दिन भर भागदौड़ करते रहे तो वही विद्युत अवर अभियंता प्रमोद कुमार अपने कर्मचारियों के संग विद्युत संबंधित किसी भी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए मेले में चक्रमण करते रहे।मेले में उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता और क्षेत्राधिकारी अनंत चंद्रशेखर भी मेले में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए स्वयं मेले का चक्रमण करते दिखे।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,क्षेत्राधिकारी अनंत चंद्रशेखर,नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने निजामाबाद वासियों को भैयादूज और डाला छठ की बधाई दी है और संदेश दिए है कि आप लोग भैयादूज और और छठ का त्यौहार मिलजुल कर मनाए यह नगर आप लोगों का है इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी है कि यह मेला सफल हो कही कोई गड़बड़ी न होने पाए।