Azamgarh व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के अवसर पर व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर जहां पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की।वहीं सुहागिनों ने छठी मईया से पुत्र होने की कामना की। इस अवसर पर कस्बे के महादेव घाट,शक्ति घाट,शिवाला घाट सहित विभिन्न घाटों पर स्थापित माता छठ की मूर्ति के सामने डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय कोई घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस के साथ आयोजन समिति के युवक नदी में उतरे और सुरक्षा की दृष्टि से तैरते रहे। गुरुवार को शाम व्रती महिलाओं व श्रद्धालु अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नंगे पांव अपने अपने घरों से गाजे बाजे के साथ छठी मईया की गीत गाती हुई सिर पर पूजा की टोकरी लेकर निकल पड़े।घाटों पर पहुंचने के बाद यथास्थान पर महिलाओं ने पूजा का सामान रख हाथ में सूप का पूजा लिए डूबते सूर्य की उपासना के लिए नदी में कमर भर पानी में खड़ी रही।शाम को भगवान भास्कर के डूबते स्वरूप पर उन्हें अर्घ्य देकर उनसे अपने पुत्रों के यशस्वी व वीरवान होने के साथ ही परिवार में सुख शांति की कामना की।व्रती महिलाओं ने सूप में रखे दीए से सूर्य देव की आरती उतारी वही उनके परिजनों ने गाय के दूध व गंगाजल से सूर्य को अर्पण कर आस्था जताई।इस पर्व की मान्यता है कि इस पूजन से संतान व पति की उम्र लंबी होती है जिसमे यह भी माना जाता है कि इस पूजा में सिंदूर का महत्व अलग ही माना जाता है।सिंदूर महिलाए नाक से लेकर सिर तक लगाती हैं इसकी मान्यता यह है कि जितना लंबा सिंदूर लगाया जाता है उतनी ही लंबी पति की आयु होती है।इसी श्रद्धा के साथ महिलाए कमर के बराबर पानी में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देकर छठी माता का पूजन करती है।शिवाला घाट पर आयोजकों द्वारा स्थापित भगवान भास्कर व छठ माता की स्थापित प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। जलाशयों पर अर्घ्य देने के बाद घर पहुंची महिलाओं ने सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक पूजा किया और प्रसाद के सामग्रियों को यदा स्थान रखा।शिवाला घाट पर मेले जैसा उत्सव दिखा।घाटों पर दुकानें सजी रही।बच्चों ने खूब खरीददारी की।इस अवसर पर तीनों घाटों पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,नायब थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय, उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक कमला पटेल,उपनिरीक्षक कैलाश यादव,का0मुलायम यादव,का0 कुलदीप,सौरभ पाल, म0उप0सानिया गुप्ता, रूपम वर्मा,म0का0 पूनम सिंह,संध्या सिंह, आदि लोग चक्रमण करते रहे।