निजामाबाद थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार वीरेंद्र सरोज के नेतृत्व में हुआ
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर कुल 8 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। 8 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए नायब तहसीलदार वीरेंद्र सरोज ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। नायब तहसीलदार वीरेंद्र सरोज ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सरोज ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंद्र राय, उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक उमेश सिंह,महिला उपनिरीक्षक रूपम वर्मा लेखपाल अजय कुमार श्रीवास्तव, लालधर यादव,इश्तखार अली,सखी जान,यशपाल गौतम,नमन शुक्ला,इंदु तोमर,नंदिनी,तमन्ना आदि राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।