उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मना छठ पर्व
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।सूर्य षष्ठी व्रत पर शुक्रवार की सुबह व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं ने उदयारूढ़ भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर 36 घंटे चले निराजल व्रत का समापन किया।इस अवसर पर शिवाला घाट,महादेव घाट,शक्तिघाट सहित विभिन्न घाटों पर स्थापित माता छठ की मूर्ति के वहीं भोर में उगते सूर्य को अर्घ्य देते समय कोई घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस के साथ शिवाला घाट के आयोजन समिति और नगर पंचायत के लोग मौजूद रहे।शुक्रवार को भोर से ही व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजन उदयारूढ भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नंगे पांव अपने अपने घरों से सिर पर पूजा की टोकरी लेकर निकल पड़े।घाटों पर पहुंचने के बाद यथास्थान पर महिलाओं ने पूजा का सामान रख हाथ में सूप का पूजा लिए उगते सूर्य की उपासना के लिए नदी में उतरी। उदयारूढ़ भगवान भास्कर का दर्शन उन्हें अर्घ्य देकर उनसे अपने पुत्रों के यशस्वी व वीरवान होने के साथ ही परिवार में सुख शांति की कामना की।व्रती महिलाओं ने सूप में रखे दीए से सूर्य देव की आरती उतारी वही उनके परिजनों ने गाय के दूध व गंगाजल से सूर्य को अर्पण कर आस्था जताई।घाटों पर आयोजकों द्वारा स्थापित भगवान भास्कर व छठ माता के दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई।दर्शन कर श्रद्धालुओ का जनसैलाब अपने अपने घरों की तरफ रवाना हो गया।घर पहुंची महिलाओं ने सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक पूजा किया।प्रसाद के सामग्री को यदास्थान रख रसोइयों में प्रवेश कर मनपसंद बने पकवानों से पारन किया।पास पड़ोस के अपने चिर परिचित लोगों के यहां छठी मईया का प्रसाद वितरण की।इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से भोर तीन बजे से ही प्रशासन के लोग घाटों पर पहुंच गए और सुबह आठ बजे तक मुस्तैद रहे।वही आयोजन समिति के युवक भी सुरक्षा की दृष्टि से भोर में चार बजे से ही नदी के किनारे डटे रहे।इस मौके पर घाटों पर आतिशबाजी का नजारा भी खूब देखने को मिला। शिवाला घाट पर बाल कृष्ण दल द्वारा स्थापित छठी मैया की मूर्ति समिति के लोगों द्वारा घोषणा की गई कि जो भी पैसा बचेगा वह शिवाला घाट पर हो रहे मंदिर निर्माण में दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,राजस्व निरीक्षक अमरनाथ,लेखपाल संजय सिंह,थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय, निरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक कैलाश यादव,उपनिरीक्षक कमला पटेल,रूपम वर्मा,सानिया गुप्ता का0 मुलायम यादव,सौरभ पाल,अजय जायसवाल,अनिल यादव,म 0का0 रुचि तिवारी ,पूनम सिंह,संध्या सिंह, सहित बहुत से पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे