Nizamabad क्षेत्र की जनता के लिए हमारा दरबार हमेशा खुला है उपजिलाधिकारी : अतुल गुप्ता
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। उपजिलाधिकारी निजामाबाद डाक्टर अतुल गुप्ता ने कहा है कि क्षेत्र की जनता के लिए हमारा दरबार हमेशा खुला है जब जो चाहे अपनी समस्या हमे बता सकता है।जनता के लिए हम हमेशा समर्पित हैं। उपजिलाधिकारी क्षेत्र की जनता की समस्या सुनने के लिए दस बजे से बारह बजे तक अपने चेंबर में समय से उपस्थित होकर जनता की शिकायत सुनते हैं। उसके बाद कोर्ट में बैठकर सभी पुराने मुकदमों की फाइलों का निपटारा करने में लगे रहते हैं।उन्होंने मीडिया के लोगों से बताया कि मेरा प्रयास यही रहता है कि जितने पुराने मुकदमों की फाइलें हैं उन मुकदमों की फाइलों का जल्द से जल्द निपटारे का प्रयास रहता हैं।मेरा प्रयास रहता है कि जनता की शिकायतों का तुरंत निदान करने का प्रयास रहता है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास रहता है।डाक्टर अतुल गुप्ता जब से निजामाबाद उपजिलाधिकारी के पद का चार्ज संभाले है तब से क्षेत्र की जनता की शिकायतों का निस्तारण तीव्र गति से कर रहे हैं।उपजिलाधिकारी तीन बजे के बाद क्षेत्र की जनता के शिकायतों के निपटारे के लिए निकल जाते हैं। क्षेत्र में उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष और दूसरे पक्ष को बुलाकर मौका देखकर सही न्याय करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं।उपजिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार हमे क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने के लिए ही तो भेजी है तो हम उन गरीब,असहाय ,बेबस,लाचार जनता को न्याय दिला सके जो हमारे ऊपर एक उम्मीद लगाए बैठे हैं इससे बड़ी उपलब्धि मेरे लिए और कोई नही हो सकती।उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किए कि आप लोगों की जो भी समस्या हो आप लोग निःसंकोच हमारे चेंबर में आइए आप लोग अपनी समस्या निःसंकोच बताइए आप लोगों की समस्या का समाधान होगा।