Gorakhpur गटर के नीचे दबने से एस एस बी इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सूर्य प्रकाश ओझा
गोरखपुर । चिलुआतल इलाके में गुरुवार को सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन नकहा ओवर ब्रिज का गाटर गिर गया जिसके नीचे दबने से बाइक सवार एसएसबी निरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए ले जाएगा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चले की एसएसबी सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठारी उम्र 48 वर्ष व मलय कूंडू बाइक बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे ही थे इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। विजय सिंह कोठारी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे इनके पिता का नाम जेठू राम कोठारी है इनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं जिसमें लड़का बड़ा है जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर सुबह आवागमन के लिए सेतु निगम की ओर से ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। पिलर का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है , इसके लिए ट्रकों से लाये गए गाटर को उतारने का कार्य किया जा रहा था । उसी दौरान गाटर गिरा और हादसा हुआ।
क्रेन छोड़कर चालक फरार
हादसे के बाद हड़कंप मच गया। क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। चिलुआताल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मलय को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस ने बताया कि क्रेन चालक की तलाश चल रही है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो कि हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।