धूमधाम से हुआ लक्ष्मी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद के शनिवार के दिन लगने वाले ऐतिहासिक भैयादूज मेले के बाद अधिकांश लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं का रविवार को डी जे के भारी मुकाबलों के बीच देर रात्रि पुलिस की भारी मौजूदगी में विसर्जन हो गया।पांच पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को हुआ। पांच मूर्ति पंडालों के लोगों ने रविवार को मूर्ति नहीं विसर्जन का निर्णय किया था।इसलिए पांचों मूर्ति पंडाल के समिति के लोग सोमवार को सवेरे ही लक्ष्मी और गणेश का पूजन अर्चन और हवन किया इसके बाद सभी समिति के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे,ढोल,तासों,नगाड़ों, बैंडबाजों,भांगड़ा के बीच पीले रंग के पोशाकों को पहनकर पूजा कमेटियों के लोग प्रतिमाओं को आकर्षक रथ पर सजा कर जुलूस व्यापक सुरक्षा के बीच निकाला गया।जुलूस के साथ राधा कृष्ण,शंकर पार्वती आदि की झांकी श्रद्धालुओं को मनमोहित कर दे रही थी। जुलूस पूरे नगर का भ्रमण करते हुए तमसा तट पर समाप्त हुआ।इसमें शामिल भक्तो ने ढोल नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे पर अबीर गुलाल फेकते हुए नृत्य किया। फूल मालाओं से से सजी रथ पर रखी लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाओं के जुलूस को देखने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।जुलूस के साथ थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चल रहे थे। नदी तट पर पहुंचकर गगनभेदी जयकारों के साथ प्रतिमाओं को प्रशासन द्वारा खोदवाए गए गड्ढे में देर रात को नम आंखों से विसर्जित कर दिए।मूर्तियों को विसर्जन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।