संभल हिंसा को देखते हुए निजामाबाद में पुलिस ने की पेट्रोलिंग
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बीच तीन मौतों के बाद उत्पन्न हुए हालात को लेकर जहां पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है वही निजामाबाद में भी थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह काफी चौकसी बनाए हुए हैं। निजामाबाद के हर नुक्कड़ चौराहों पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दिए हैं। क्षेत्र के हर संवेदनशील स्थानों की निगरानी स्वयं थाना प्रभारी कर रहे हैं।क्षेत्र के सेंटरवा,नेवादा,असील पुर,फरिहा, रशीद गंज,शेरपुर तिराहा,पुल चुंगी तिराहा, फरहाबाद तिराहा,घुरीपुर मोड़,कसाई मुहल्ला ठाकुर द्वारा चौक,देवकी चौक आदि जगहों पर थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने पेट्रोलिंग किए। पेट्रोलिंग के दौरान जगह जगह रुक कर थाना प्रभारी ने लोगों से संवाद करते रहे और लोगों को समझाते रहे कि अफवाहों पर ध्यान न दें।पुलिस आप लोगों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर है।समाज में नफरत फ़ैलाने वालों और अफवाह फैलाने को बक्शा नही जायेगा।थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक कमला पटेल, कैलाश यादव,उमेश सिंह,चंद्रदीप सिंह, सुबाश यादव, महिला उपनिरीक्षक रूपम वर्मा,का0 मुलायम यादव,विक्रांत विश्वकर्मा सहित दर्जनों पुलिस के जवान पेट्रोलिंग में सम्मिलित रहे।