आजमगढ,फरिहा विनायक कॉलेज B.Ed बीटीसी के प्रवक्ता उमाकांत यादव बिहार में बने प्रवक्ता
आजमगढ,फरिहा विनायक कॉलेज B.Ed बीटीसी के प्रवक्ता उमाकांत यादव बिहार में बने प्रवक्ता विनायक महाविद्यालय में निजामाबाद तहसील क्षेत्र ग्राम सभा फत्तनपुर पुर निवासी उमाकांत यादव का बिहार में हिंदी प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ.आज विनायक महाविद्यालय के प्रांगण में निजी हिंदी प्रवक्ता के रूप में कार्य करने वाले उमाकांत यादव का कॉलेज प्रबंधक व डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह
ने माल्यार्पण कर और केक काटकर हार्दिक बधाई देकर पूरे स्टाफ के साथ माला पहनाकर स्वागत कर उनके उज्वल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना किए।सुजीत कुमार सिंह
ने कहा कि आप एक अच्छे शिक्षक के रूप में अपना कार्य पूरी लगन और मेहनत से करते थे.आप से पढ़े कई छात्र और छात्राएं अपने जीवन में सफल हुए हैं,पूरा विद्यालय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेंद्र पांडे रामचंद्र प्रजापति,रवि गुप्ता,धर्मेंद्र प्रजापति,सर्वेश जी,मोहम्मद तालिब जी,रोहित शुक्ला,अमरजीत,महिला शिक्षिका अर्चना जीऔर सुजाता जी उपस्थिति रही।