वादकारी अपना मुकदमा बिना अधिवक्ता के लड़े उपजिलाधिकारी निजामाबाद
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने अधिवक्ताओं द्वारा बार बार तहसील कोर्ट में अवरोध उत्पन्न करके कोर्ट के कार्यों में व्यवधान उत्तपन्न करके गरीबों के साथ खिड़वाड़ किया जा रहा है।जिससे आजिज आकर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि निजामाबाद। तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त वादकारी अपने मुकदमों की पैरवी स्वयं करें क्योंकि अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार किए हुए है तहसील में सभी कोर्ट चल रही है वादकारी अपने मुकदमों की स्वयं पैरवी करके अपने मुकदमों को देखे।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अधिवक्ताओं के बिना पैरवी के भी वादकारी चाहे तो वह स्वयं अपने मुकदमों की पैरवी कर सकता है।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने न्याय हित में गरीबों,मजबूरों, असहायो के हित को सोचते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया है कि समस्त वादकारी परेशान न हो अपने मुकदमों की तारीख पर उपस्थित होकर जिस भी कोर्ट में है बहस करवा सकता है।