रितेश पांडे, माही श्रीवास्तव का रंगदारी सांग 'रंगदारन के चीफ' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के जानदार अभिनय व गायकी पर करोड़ों लोग दिल से अपना प्यार लुटाते हैं। इसी प्यार की बदौलत वे अपने स्टारडम का परचम लहरा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हमेशा नये अंदाज में नए नए गानों में अपने अदायगी का जलवा बिखेरती रहती हैं। आज की तारीख में भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस लिस्ट में माही श्रीवास्तव अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। ऐसे में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का रंगदारी वाला सांग 'रंगदारन के चीफ' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह गाना अनोखी धुन और कर्णप्रिय संगीत सजा हुआ है, जिसे अपने खास अंदाज में रितेश पांडे ने गाकर सबका दिल जीत लिया है। दर्शकों को यह सांग काफी पसंद आ रहा है। यह गाना युवा ऑडियंस के मन को खूब भा रहा है। इसके वीडियो में रितेश पांडे के साथ माही श्रीवास्तव ने खूब रंग जमाया है और अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाया है।
इस गाने का वीडियो रितेश पांडे के दबंग वाले तेवर से शुरू होता है, जिसमें वे हाथ में चिलम लिए हुए जय महाकाल बोलते हैं। फिर बोलते हैं कि 'सांभा...कितने आदमी थे'। उसके बाद माही ब्लैक ऑउटफिट में अलग अदांज में एंट्री करती है। उसके बाद रितेश पांडे चलती हुई ओपेन जीप के बोनट पर बैठे हुए हैं और जीप के साथ उनका लाव लश्कर दिखता है। मूछों पर ताव देते हुए रितेश पांडे कहते हैं कि...
'खाली शकले सूरत से शरीफ हईं रे, बाकी सब रंगदारन के चीफ हईं रे, बड़े बड़े बाहुबली के महफ़िल में हुकुम हमारे ओली चलेला, बाबू जहाँ रोज गोली चलेला, उहवाँ हमार खाली बोली चलेला... नाम बतइहा लोग प्रणाम करे लागी...
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रंगदारी के तेवर से भरपूर भोजपुरी गीत 'रंगदारन के चीफ' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाया है। इसके वीडियो में रितेश पांडे के साथ अलग अंदाज में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार मांजी मीत ने लिखा है, जबकि संगीतकार धर्मेन्द्र चंचल ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी, परिकल्पना छोटन पांडे ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।