नूतन वर्ष में आकाश यादव ने किया नई शुरुआत, संचिता बनर्जी संग पहला वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' हुआ रिलीज
नया वर्ष 2025 का स्वागत आकाश यादव ने नई पारी के साथ किया है। उन्होंने फिल्मों में अभिनय के साथ ही साथ अब म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज और अभिनय कला का जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ हैंडसम हंक आकाश यादव ने अपना पहला म्यूजिकल वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' नये साल के पहले दिन ही लेकर आये हैं। जिसे पुन्नी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में संचिता बनर्जी और आकाश यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में दिखाया गया है कि आकाश यादव रोमांटिक मूड में संचिता बनर्जी के रूप श्रृंगार की बखान कर रहे हैं और अपना प्यार जता रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया गया है। इस गाने का बोल बहुत ही सरल है, जोकि आसानी से जुबान पर चढ़ जाता है। संगीत बहुत ही मधुर बनाया गया है जो सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है।
गौरतलब है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार कदम रख दिया है। यह म्यूजिक कंपनी ने बिग लेवल पर पहला म्यूजिक वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' का निर्माण किया है। इस वीडियो सांग की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। सिंगर आकाश यादव और नेहा राज हैं। गीतकार और संगीतकार अंसार हुसैन हैं। निर्देशक चिराग दत्ता कश्यप कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं।