फरिहा आजमगढ,हो रहा अवैध खनन,पुलिस बेखबर
फरिहा आजमगढ,हो रहा अवैध खनन,पुलिस बेखबर,तहसील प्रशासन ने दो जेसीबी और 9 ट्रैक्टर पकड़ कर करवाया सीज,निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई ग्राम सभा में खंडहर हो चुके कोल्ड स्टोरेज के बगल में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर दो जेसीबी समेत 9 ट्रैक्टर पकड़ कर पुलिस चौकी फरिहा
को सुपुर्द किया,पुलिस ने दोनों जेसीबी और मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया।बता दें कि फरिहा क्षेत्र में काफी समय से लगातार अवैध खनन हो रहा था.
जिसकी शिकायत ग्रामीण तहसील प्रशासन से कर रहे थे।नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा.
यह कार्यवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।