वायरल हुआ संजीव मिश्रा और काजल यादव की शादी की तस्वीरें, फिल्म 'मीरा' में पहली बार एक साथ आएंगे नजर
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार संजीव मिश्रा और क्यूट गर्ल एक्ट्रेस काजल यादव की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है। अलग तस्वीरों दोनों स्टार की विवाह की तस्वीरें देखने में बहुत प्यारी लग रही है। वे रीयल के दूल्हा-दुल्हन दिख रहे हैं और उनकी जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है। जी हां! हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्देशक अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में श्री गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म 'मीरा' की शूटिंग के दौरान शादी के सीक्वेंस में फ़िल्म के हीरो संजीव मिश्रा और हीरोइन काजल यादव की शादी का दृश्य का फिल्मांकन किया गया है।
गौरतलब है कि जाने माने फ़िल्म निर्देशक अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में बन रही अभिनेत्री व फिल्म लेखिका किरण मिश्रा द्वारा लिखित भोजपुरी फ़िल्म 'मीरा' में शादी के सीन का पिक्चराइजेशन एकदम रियल शादी के जैसा ही किया गया है। हरे बाँस से बने माड़व का कुश से छाजन किया गया था, जिसमें विधिवत रीति-रिवाज के साथ पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण करके विवाह संपन्न कराया गया। इतना ही नहीं बारात का आगमन भी रीयल गांव की शादी वाला ही फिल्माया गया है। यह फिल्म जब रिलीज होगी तो इस फिल्म को देखकर गांव से शहर में बसे हुए लोगों को बरबस ही अपने अपने गांव में होने वाली शादी की याद जरूर आएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में जोर शोर से की जा रही इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार संजीव मिश्रा चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ भोजपुरी फिल्मों स्टार सिनेतारिका काजल यादव और अदाकारा सोनाली मिश्रा की रोमांटिक व रोमांचक केमिस्ट्री दिखने वाली है। पूरी फिल्म में उनकी तिकड़ी फुल टू धमाल मचाते हुए पारिवारिक व सामाजिक संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। इस फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा हैं और कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक अरुण मिश्रा संभाल रहे हैं। लेखिका किरण मिश्रा लिखित इस फ़िल्म की पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या ने लिखा है। डीओपी नीलेश पांडेय हैं। आर्ट डब्लू बिहारी, प्रोडक्शन हेड शाहिद आलम (जावेद), सह निर्देशक सुनील पांडेय, संजय तिवारी, प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकर संजीव मिश्रा, काजल यादव, सोनाली मिश्रा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा, आशीष माली, राहुल श्रीवास्तव, अंशु तिवारी आदि हैं।