आजमगढ़ सपा के फूलपुर के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया
फतेहगढ़ जेल में बंद सपा के फूलपुर के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान रमाकांत यादव ने अदालत से गुहार लगाई कि जेल प्रशासन उनके बिगड़ते सेहत को लेकर समुचित इलाज नहीं करा रहा है। इस प्रार्थना पत्र पर अदालत ने जेल अधीक्षक को रमाकांत यादव के समुचित इलाज कराने का आदेश दिया है। बताते चलें कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी तथा 45 लोग का अस्वस्थ हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी रंगेश यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा अलग से दर्ज किया था। इसी मुकदमे में दिसंबर 2024 में रमाकांत यादव को पुलिस ने आरोपी बनाया और गैंगस्टर कोर्ट से इस मुकदमे में न्यायिक हिरासत में लिए जाने की प्रार्थना की। अदालत ने अहरौला पुलिस द्वारा पेश किए गए सारे कागजातों का अवलोकन करने के बाद रमाकांत यादव को 9 जनवरी के लिए फतेहगढ़ जेल से तलब किया था। गुरुवार को बहुत कड़ी सुरक्षा प्रबंधो के बीच रमाकांत यादव को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। गैंगस्टर कोर्ट के जज संतोष कुमार यादव ने रमाकांत यादव को इस मुकदमा में न्यायिक हिरासत में लेते हुए अगली सुनवाई के लिए 7 मार्च की तिथि नियत की।