UP Sainik School के रिजल्ट में राफेल सैनिक एकेडमी के बच्चों का बजा डंका, आदित्य न्यूज़ के संपादक ने किया सम्मानित।
गोरखपुर स्थित आदित्य न्यूज़ फाउंडेशन के अंतर्गत चल रहे राफेल सैनिक एकेडमी के बच्चों ने फिर से इतिहास रच दिया है, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बच्चों का रिजल्ट शानदार रहा है इस अवसर पर आदित्य न्यूज़ के संपादक अमरनाथ यादव ने बच्चों को सम्मानित किया। आपको बता दें कि गोरखपुर में स्थित गोकुलपुरम नंदानगर में राफेल सैनिक एकेडमी - सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) UP सैनिक स्कूल, RIMC की तैयारी कराई जाती है,
जहां बच्चों के शानदार रिजल्ट से बहुत ही कम समय में राफेल सैनिक एकेडमी पूरे पूर्वांचल में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है, राफेल सैनिक एकेडमी की दूसरी ब्रांच सहजनवा में भी खोली गई है, संस्था की डायरेक्टर राधा यादव ने बताया कि पिछले साल भी राफेल सैनिक एकेडमी का रिजल्ट शानदार रहा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और सैनिक स्कूल में लगभग सभी बच्चों का सिलेक्शन हुआ और इस वर्ष भी वही क्रम जारी है,
संस्था के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि अब छोटे बच्चों को जो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहे हैं उनको कहीं और भेजने की जरूरत नहीं है अब वह बच्चे अपने ही जनपद में रहकर बड़ी तैयारी कर सकते हैं अब अन्य प्रदेशों के बच्चे जैसे बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान से आकर राफेल सैनिक एकेडमी में आकर अपनी तैयारी करते हैं, जो इस संस्था के लिए बड़ी बात है वही आदित्य न्यूज़ के संपादक अमरनाथ यादव ने बताया कि निश्चित ही यह संस्था के लिए बड़ी ही खुशी की बात है राफेल सैनिक एकेडमी ने बहुत ही कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है आदित्य न्यूज़ के संपादक ने राफेल सैनिक एकेडमी की डायरेक्टर सहित उनके सभी टीम के लोगों को बधाई दी इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।