थाना निजामाबाद फर्जी दस्तावेज के सहारे नाबालिग के साथ शादी करने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। वादी की पुत्री दिनांक 06.08.2024 को निजामाबाद बाजार सामान लेने गयी थी परन्तु देर रात वापस न आने पर वादी द्वारा थाना निजामाबाद पर गुमशुदगी दर्ज कराया गया था। बाद में जानकारी हुयी कि वादी की लड़की को बहला-फुसलाकर अभियुक्त श्यामदेव यादव पुत्र स्व0 दरबारी निवासी कैथौली पोस्ट मिर्जापुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ द्वारा अगवा कर कोर्ट मैरेज कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 13.12.24 को मु0अ0सं0 570/24 धारा 137(2),87 BNS का अभियोग बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीड़िता की बरामदगी व फर्जी दस्तावेज बनवाकर शादी किये जाने की बात प्रकाश में आने व पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से कम पाये जाने के
आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64,318(2),338,336(3),340(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
दिनांक 03.01.25 को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त श्यामदेव पुत्र दरबारी निवासी कैथौली थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ उम्र 44 वर्ष को सेण्टरवा मोड़ से समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।