तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम का आज समापन हुआ
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में चल रहे तीन दिवसीय सालाना गुरूमत समागम में श्रद्धालुओ ने गुरु के दरबार में पहुंचकर मत्था टेके और प्रसाद ग्रहण किए।तीन दिवसीय गुरुमत समागम का रविवार को देर शाम समापन हो गया सुबह 9:00 बजे दरबार साहिब एवं तमसा तट के गुरु नानक घाट गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई देश के कोने-कोने से आए सिख श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई प्रसाद वितरित करने के बाद संगतो एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर भजन कीर्तन करते हुए नए दीवान हाल में स्थित फूलों से सजी पालकी में रखा गया नए दीवान हाल में संतों ने प्रवचन और रागी जत्था ने कीर्तन गाकर लोगों का मन मोह लिया। नए दीवान हाल में रखे गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने वालों का तांता दिन भर लगा रहा। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के दरबार में हाजिरी लगाकर ऐतिहासिक स्थल के परिसर में स्थित अकाल बूंगा साहिब, दुख भंजन कुआ, गुरु नानक देव जी, गुरु तेग बहादुर सिंह ,बाबा श्री चंद जी महाराज की तपस्थली, हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब, गुरु साहिबान की खड़ाऊ, खुदाई में मिले प्राचीन अस्त्र-शस्त्र सहित अन्य धरोहरों का भी दर्शन किया। गुरु द्वारे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था जहां 500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच भी करवाया।लंगर हाल में दिनभर गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। जहां सभी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लंगर का प्रसाद छका। गुरु का ताल आगरा के संत बाबा राजेंद्र सिंह जी ने आए हुए अतिथियों सिख संगठनों के प्रधान एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए ।गुरुद्वारा परिसर के लंगर हाल में दिनभर गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। लंगर हाल में दिनभर गुरु प्रसाद की आवाज गूंजती रही ।गरीब अमीर जात पात को धता बताते हुए श्रद्धालु एक साथ जमीन पर बैठकर अटूट लंगर का लुफ्त उठाते रहे। एक भक्त के उठते ही दूसरा भक्त उसका स्थान ले लेता। प्रसाद का भागीदार बनने के लिए दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। इस अवसर पर संत बाबा राजेंद्र सिंह जी सतनाम सिंह जी जगदीश सिंह जी गुरविंदर सिंह महंत हरपाल सिंह ज्ञानी केवलसिंह, जोगा सिंह,रंजीत सिंह जहाजी, सी ओ सिटी अनंत चंद्रशेखर निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह म0 उप0 सानिया गुप्ता,रूपम वर्मा आदि लोग उपस्थित थे अंत में गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।