सहकुशल संपन्न हुआ अलविदा जुमा की नमाज और नवरात्रि त्यौहार को देखते हुए चप्पे चप्पे पर तैनात थे पुलिस के जवान
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जुमा की नमाज और नवरात्रि और ईद को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।कस्बे और क्षेत्र में शांति पूर्वक ढंग से जुमा की नमाज अदा की गई।कस्बे और क्षेत्र में ईद और नवरात्रि के त्योहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की है और लगातार क्षेत्र में और कस्बे में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे है।अबकी बार ईद और नवरात्रि का त्यौहार साथ साथ पड़ने के कारण अलविदा जुमा की नमाज होने के कारण प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़े।चप्पे चप्पे पर हर नुक्कड़ चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे तो निजामाबाद के थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद शाम तक क्षेत्र का दौरा करते रहे और अलविदा जुमा के समय हर मस्जिदों का दौरा करते रहे।जब तक अलविदा जुमा की नमाज नहीं अदा की गई प्रशासन के लोग हांफते रहे।क्षेत्र में कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।कुल मिलाकर अलविदा जुमा की नमाज काफी शांति प्रिय ढंग से अदा की गई।