Nizamabad अकीदत व एहतराम के साथ हजारों लोगों ने अदा की नमाज
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।ईद का त्योहार आज पूरे जिले में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। निजामाबाद नगर की शाही ईदगाह मस्जिद पर हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधुओ ने ईद की नमाज अदा की इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवइयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया। ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम बंधुओ के घरों में सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी 6:30 बजे के बाद लोगों का हुजूम ईदगाहों की ओर निकल पड़ा। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल के ईदगाहों में पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद समाज देश व परिवार के सलामती की दुआ पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। फिर घर-घर सेवइयां खाने व खिलाने का दौर शुरू हो गया। नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।भारी संख्या में पुलिस के जवान उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,आधा दर्जन उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे।क्षेत्र और कस्बे के सभी ईदगाहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे और क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर उपजिलाधिकारी और थाना प्रभारी का दौरा दिन भर चलता रहा।