Azamgarh संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार मुख्यमंत्री से मुलाकात की
प्रदेश के सभी न्यायालय कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने तथा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू किए जाने के अन्य मांगों को लेकर संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही उनकी मांगों पर पूरा किया जाएगा। I अपने एक्स पूर्व में ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल से इस मुलाकात का जिक्र किया है। संयुक्त बार एसोसिएशन के महासचिव आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, सभी कोर्ट रूम में सीसीटीवी कैमरा और अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने जैसी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर है।जल्दी ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ,दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के पूर्व मंत्री तथा संयुक्त बार एसोसिएशन के महासचिव आनंद श्रीवास्तव, फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडे, प्रयागराज अधिवक्ता संघ के निवर्तमान महामंत्री दिनेश चंद्र पांडे आदि शामिल थे।