स्नेहा बकली और श्वेता सरगम का लोकगीत 'सटल बा टिकुलिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
स्नेहा बकली और सिंगर श्वेता सरगम की जोड़ी में धमाकेदार लोकगीत 'सटल बा टिकुलिया' आ गया है। यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह लोकगीत दर्शकों को बहुत भा रहा है। इस गाने में जहां स्नेहा बकली ने अपने कातिल अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर रही है, तो वहीं सिंगर श्वेता सरगम अपने कोयल सी कुहूकती आवाज से सबको मस्त मगन कर रही है। आशिक मिजाज पति की आदतों से परेशान पत्नी की मनोदशा पर आधारित यह भोजपुरी लोकगीत बहुत ही मजेदार बनाया गया है। इसकी मेकिंग और टेकिंग कमाल की किया गया है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि जब स्नेहा बकली को पता चलता है कि उसका हसबैंड नील स्टार किसी और औरत के चक्कर में पड़ा हुआ है। उसका शक और भी पक्का तब हो जाता है जब उसके हसबैंड के टीशर्ट में टिकुली चिपकी रहती है। इस पर नाराज होते हुए स्नेहा बकली अपने हसबैंड से कहती है कि...
'बिगड़ल तोहार अदतिया के ये राजा सुधार के रहब, चल जाईब नईहरवा भले भतार के रहब, रोजे रतिया के आवेला तू लेट कइके, तोहरा चेहरा बिगड़ल हुलिया, अइला कवन चुराईलिया से भेंट कइके, तोहरा टीशर्ट में सटल बा टिकुलिया, अइला कवन चुराईलिया से भेंट कइके...'
इस सांग को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि 'यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में अदाकारी करके मुझे बहुत अच्छा लगा है। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू!'
वहीं सिंगर श्वेता सरगम ने कहा कि 'मेरी आवाज में गाया हुआ यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को वेरी-वेरी थैंक्यू सो मच। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'सटल बा टिकुलिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर श्वेता सरगम ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने मनमोहक अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। हसबैंड के रोल में नील स्टार ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।