कुंदन भारद्वाज, रोहित वर्मा, मणि भट्टाचार्य ने कंप्लीट किया ओम प्रकाश यादव निर्देशित फ़िल्म 'रंग इश्क़ के' की शूटिंग
हैंडसम हंक कुंदन भारद्वाज, पॉपुलर सिंगर एक्टर रोहित वर्मा और मिष्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य के शानदार अभिनय से सजी यश वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म फ़िल्म 'रंग इश्क़ के' की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक ओम प्रकाश यादव के कुशल निर्देशन में बन रही फ़िल्म 'रंग इश्क़ के' की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य पैमाने पर की गई है। इस फ़िल्म में कुंदन भारद्वाज पॉवरफुल रोल में नजर आएंगे। फ़िल्म की नायिका की भूमिका में मणि भट्टाचार्य चैलेंजिंग रोल में जलवा बिखेरने वाली हैं। वे दोनों स्टार पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी रोमांचित कर देने वाली केमेस्ट्री बड़ी मजेदार होने वाली है। वहीं रोहित वर्मा महत्त्वपूर्ण नायक भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ नायिका अनुराधा यादव अपने अदा का जादू चलाने वाली हैं। इस फ़िल्म में रोहित वर्मा और अनुराधा यादव बतौर हीरो-हीरोईन खूब धमाल मचाने वाले हैं। इतना ही नहीं इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में कुंदन भारद्वाज, रोहित वर्मा, मणि भट्टाचार्य, अनुराधा यादव की चौकड़ी आडियंस का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म की खासियत यह है कि वाराणसी के स्थानीय कलाकारों को भी इस फ़िल्म में प्राथमिकता दी गयी है।
गौरतलब है कि पारिवारिक रिश्तों के ऊपर बनाई जा रही यह फ़िल्म फ़ैमिली ड्रामा भरपूर है, जो दर्शकों को हँसाते गुदगुदाते और रुलाते हुए खूब मनोरंजन करेगी। भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फ़िल्म 'रंग इश्क़ के' के निर्माता विजय कुमार वर्मा हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी दर्शकों के बीच सम्पूर्ण पारिवारिक व बेहतरीन फ़िल्म देना और विशुद्ध मनोरंजन कराना। इस फ़िल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव हैं, जो अपनी बेहतरीन फ़िल्म मेकिंग के लिए जाने जाते हैं। वे इस फ़िल्म की भी मेंकिंग व टेकिंग बहुत ही कमाल की किया है। इस फिल्म के लेखक अरविन्द यादव हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संगीतकार आशीष वर्मा हैं। डीओपी सुनील अहीर, डांस मास्टर अनुज आर मौर्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर, ईपी संजय कुमार वर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश गिरी जोंटी, प्रोडक्शन मैनेजर संजय यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार कुंदन भारद्वाज, रोहित वर्मा, मणि भट्टाचार्य, अनुराधा यादव, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, दिव्या, अखिलेश सिंह हैं।