रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर पर हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम सभा में स्थित दुर्गा मंदिर पर नवरात्र के अंतिम दिन हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन। दुर्गा मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी लिए हुए पंडित उमाकांत तिवारी ने नवरात्र के अंतिम दिन किया कन्या पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन। नवरात्र में कन्या पूजन का बहुत अधिक महत्व होता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्या पूजन करने से ही व्रत पूर्ण माना जाता है। आज राम नवमी के दिन प0 उमाकांत तिवारी रघुनाथ पुर स्थित माता दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजन हवन आरती करते है।इसके बाद आज नवमी के दिन नौ देव कन्याओं को बैठाकर उन कन्याओं का पहले पैर धुलकर बैठाते है ।सभी देवकन्याओं का पूजन करते है चुनरी ओढ़ाते हैं माथे पर तिलक लगाते हैं।इसके बाद भोजन कराते हैं भोजन के उपरांत दान,दक्षिणा वस्त्र आदि यथा संभव देते हुए उनसे आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सरायपोही ग्रामसभा के प्रधान चनई यादव,रघुनाथ पुर ग्रामसभा के प्रधान विजय कुमार,क्षेत्र के संभ्रांत संतोष सिंह,बीरेंद्र यादव,मनोज सिंह,पूर्व प्रधान धीरेन्द्र तिवारी,अनिल तिवारी,संतोष तिवारी,विजय बहादुर तिवारी सहित हजारों क्षेत्रवासी गांववासियों ने भंडारे का प्रसाद चखा इस मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे उमाकांत तिवारी ने कहा कि इस मंदिर से हमारी गहरी आस्था जुड़ी हुई है।इसीलिए हम बंबई रहते हुए हर नवरात्र में आकर माता के मंदिर पर नौ दिन पूजा पाठ करते हुए नव देवकन्याओं का पूजन करके उन्हे भोजनोप्रांत यथा संभव दान देकर भंडारे का आयोजन करते हैं ।क्योंकि इसे करने से मुझे शांति मिलती हैं और मुझे माता दुर्गा का स्नेह प्यार मिलता है।