श्वेता सरगम और उजाला यादव का मगही गीत 'यरवा खा लेलकौ जहरवा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
पॉपुलर सिंगर श्वेता सरगम और क्यूट एक्ट्रेस उजाला यादव की जोड़ी में मगही गीत 'यरवा खा लेलकौ जहरवा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। इस गाने को सुरीली आवाज में गाकर श्वेता सरगम ने सबका दिल जीत लिया है। वहीं इस गाने में अदाकारा उजाला यादव अपने मनमोहक अदाकरी से सबको दीवाना बना रही हैं। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। यह मगही सांग प्रेमी-प्रेमिका पर आधारित है, जिसमें प्रेमी को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर बहुत मारा पीटा जाता है, जिसकी वजह से वह जहर पीकर अपनी जान दे देता है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि जब उजला यादव को पता चलता है कि उसका प्रेमी अवनीश आर्या ने जहर खा लिया है तो वह आखिरी बार देखने जाना चाहती है मगर उसकी माँ उसे नहीं जाने देती है तो वह अपनी मम्मी से कहती है कि...
'आखरी बेरी देखि चाही गे चेहरवा गे, कि मइया हमर यरवा खा लेलकौ जहरवा गे, देइ देलकौ जवाब डाक्टरवा गे, कि मइया हमर यरवा खा लेलकौ जहरवा गे...'
इस सांग को लेकर सिंगर श्वेता सरगम ने कहा कि 'मेरी आवाज में गाया हुआ मगही गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को वेरी-वेरी थैंक्यू सो मच, उनकी पहल से अब भोजपुरी के साथ-साथ मगही में भी मेरी आवाज में श्रोताओं को गाना सुनने को मिलेगा। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं एक्ट्रेस उजाला यादव ने कहा कि 'मगही में आया मेरा यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में अदाकारी करके मुझे बहुत अच्छा लगता है। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। अब मगही के ऑडियंस भी मुझसे कनेक्ट हो जायेगें। इस गाने को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू!'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत मगही गीत 'यरवा खा लेलकौ जहरवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर श्वेता सरगम ने गाया है। इस गाने में अदाकारा उजाला यादव ने अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके प्रेमी की भूमिका अभिनेता अवनीश आर्या ने निभाया है। इस गाने को गीतकार ओमकांत जी ने लिखा है, जबकि संगीतकार अंकित अहीर ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।