राजनंदनी और दिया मुखर्जी का भोजपुरी लोकगीत 'राजा देखे वाला देखत रहे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिंगर राजनंदनी और एक्ट्रेस दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'राजा देखे वाला देखत रहे' आ गया है। जिसमें सिंगर राजनंदनी अपनी मधुर स्वर में सुरीली तान छोड़कर महफ़िल में शमां बांधने का काम कर रही हैं। यह गाना सुनकर मन प्रसन्न हो रहा है। वहीं एक्ट्रेस दिया मुखर्जी अपने शानदार अदायगी से सबका मन मोह रही हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी हरे रंग की साड़ी पहने अपनी अदा की नजाकत से कयामत ढा रही हैं और अपने हुश्न का जादू चला रही है। पति-पत्नी पर आधारित इस गाने में जताया गया है कि बाजार जा रहे अपने हसबैंड से दिया मुखर्जी अपनी फरमाइश बताते हुए कहती है कि...
'जातानी बजारे एगो काम कइले आईब, याद करके जनि बतिया भुलाइब, सबका से सुनर बानी अईसन सब कहे, अईसन साड़ी लइहा ये सइयाँ देखे वाला देखत रहे...'
इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ने पर दिन ब दिन मेरी खुशी दुगुनी होती जा रही है। क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट भोजपुरी गानों में परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है। गाने भी ऐसे मिलते हैं, जिसे हर वर्ग का ऑडियंस पूरे परिवार के साथ देख व सुन सकते हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर सर को तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।'
सिंगर राजनंदनी ने कहा कि 'इस गाने को गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। ऐसे गाने भोजपुरी में आते रहना चाहिए। इस सांग को रिस्पॉन्स देने के लिए श्रोताओं का तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'राजा देखे वाला देखत रहे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा संगम ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राहुल यादव, कोरियोग्राफर अनिल एडी हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।