गोल्डी यादव और इशिता सिंह का लोकगीत 'दिल के वकील' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव अपनी मधुर आवाज में बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत 'दिल के वकील' संगीतप्रेमियों के बीच लेकर आई हैं। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस किया है। पति-पत्नी के रोमांटिक मिजाज पर आधारित भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। उनके आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह ब्लू साड़ी पहने मांग में सिंदूर लगाए बला की खूबसूरत कर रही हैं। वह देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही है और सबका मन मोह रही हैं। सिंगर और एक्ट्रेस की शानदार जोड़ी में आया यह गाना ऑडियंस का दिल जीत रहा है और लोगों की जुबान पर यह गाना बरबस ही आ रहा है। इस गाने की मेकिंग कमाल की की गई है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस इशिता सिंह अपने पति को रोमांटिक अदा में रिझा रही हैं। वह नजाकत दिखाते हुए अपने हसबैंड से कहती है कि...
'सुना ए बाबू ना होखा बेकाबू, अइसे सुनवाई ना टाला करा, हमरा दिल के तू बन जा वकील, येही में वकालत करा...'
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'इस गाने का बोल बहुत सरल है, जिसे सिंगिंग करने में मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। ऐसे ही मेरे सभी गानों को आप सब श्रोता रूपी भगवान अपना प्यार आशीर्वाद देते रहें।'
एक्ट्रेस इशिता सिंह ने कहा कि 'यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने की शूटिंग करने में हमने खूब इंज्वॉय किया। यह सांग कब कंप्लीट हो गया पता ही चला, क्योंकि इस सांग हम डूबकर काम किये हैं। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'दिल के वकील' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने रोमांटिक आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।